धौरहरा क्षेत्र में मौजूद एक नदी मे आई भयंकर बाढ के कारण हुए बन्धे का नुकसान की भरपाई करने गये बाढ खण्ड के अधिकारियों का ग्रामीणों ने किया भारी बिरोध
लखीमपुर खीरी:धौरहरा क्षेत्र में मौजूद एक नदी मे आई भयंकर बाढ के कारण हुए बन्धे का नुकसान की भरपाई करने गये बाढ खण्ड के अधिकारियों का ग्रामीणों ने किया भारी बिरोध। बाढ खण्ड के अधिकारियों ने क्षति ग्रस्त बांध को सही करने पहुंचे ग्रामीणों के बिरोध करने की सूचना बाढ खण्ड के अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को दी उपजिलाधिकारी के निर्देश पर धौरहरा पुलिस को मौके पर भेजा गया ज्ञात हो कि बरसात के मौसम में नदियों ने कृषि योग्य जमीनें व लोगों के आशियाने निगलकर बन्धे को भी कई जगह क्षतिग्रस्त किया था ।उत्तर प्रदेश सरकार ने बन्ंधे के रखरखाव व कटान रोकने के लिए बाढ खण्ड को 5,95 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट जारी किया था ।जाहिर है कि बाढ खण्ड के अधिकारियों के काम करने के तरीक़े पर हर जगह ग्रामीणों ने किया था बिरोध ।
