January 13, 2026

रोजगार मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम सदर


रोजगार मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम सदर:लखीमपुर खीरी 11 फरवरी 2021। राजकीय आईटीआई मैदान राजापुर लखीमपुर में 12 फरवरी 2021 को होने वाले एकदिवसीय वृहद रोजगार मेले की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई। मेले की तैयारियों का जायजा उप जिलाधिकारी सदर डॉ अरुण कुमार सिंह ने लिया।इस मेले में विभिन्न आयु वर्ग एवं शैक्षिक योग्यता धारित करने वाले युवाओं के लिए 35 से अधिक कंपनियां 03 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने आ रही हैं। इन कंपनियों में मेगामाइंड्स सॉल्यूशंस इक्वा ह्यूमन कैपिटल, सुमित्रा डीएस मोटर्स, जी4एस सॉल्यूशंस, नपीको ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, माइक्रोटेक ग्रुप आदि कंपनियां मुख्य हैं। इसके अतिरिक्त जनपद लखीमपुर खीरी की स्थानीय कंपनियों भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। जिनमें मूसाराम इंटरप्राइजेज, सिंह होंडा, एकेसी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, सोनी मोटर्स आदि प्रमुख है। इससे पूर्व डायट प्रशिक्षण कक्ष में ड्यूटी में लगाए गए सभी प्रभारी अधिकारियों व कार्मिकों के साथ कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक एवं डायट प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता व प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी कार्मिकों को विस्तार से दिशा निर्देश दिए गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *