कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे मनाया गया हिन्दी दिवस
खीरी:मितौली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे छात्राओं ने ग्राफ बनाकर हिंदी दिवस मनाया मनाया जिसमें हिंदी की वर्णमाला अंकित की गई तथा बीओ के द्वारा राशन का सत्यापन किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं वार्डन रेनू यादव फुल टाइम टीचर रंजना तिवारी हिमांशी मंजू लता रेनू देवी तथा छात्राएं शिवांशी सुनहरी काजल होलिका होलिका निधि ऋषि प्रज्ञा वंदना अंकिता यादव आदि उपस्थित रही।
