January 13, 2026

शनिवार से होंगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंकसुधार परीक्षाएं, एसटीएफ रखेगी नजर और सीसीटीवी से होगी निगरानी


उत्तर प्रदेश:माध्यमिक शिक्षा परिषद् उप्र प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अंक सुधार बोर्ड परीक्षा शनिवार, 18 सितंबर से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रारंभ होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज की घोषित परीक्षाफल 2021 में अंक सुधार के लिए 18 सिंतबर से 6 अक्टूबर के मध्य हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। हाईस्कूल परीक्षा 12 दिन चलेगी और 4 अक्टूबर को समाप्त होगी। इण्टरमीडिएट परीक्षा 15 दिन में सम्पन्न होगी। यह परीक्षा 6 सितंबर को समाप्त हो जाएगी।अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज की घोषित परीक्षाफल 2021 में अंक सुधार के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में हाईस्कूल में 24667 बालक, 13264 बालिका सहित कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 27949 बालक, 13406 बालिका सहित कुल 41355 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस प्रकार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल परीक्षाथिर्यों की संख्या 79,286 है। हाईस्कूल में 36788 संस्थागत एवं 3764 व्यक्तिगत समेत कुल 37931 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि इंटरमीडिएट में 36788 संस्थागत एवं 3764 व्यक्तिगत समेत कुल 37931 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।590 केंद्र बनाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा वर्ष 2021 में निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों की कुल संख्या 590 है। इसमें से 213 राजकीय, 373 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 04 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। अंक सुधार परीक्षा वर्ष 2021 की परीक्षा में 2971 परीक्षा कक्ष एवं 1180 अतिरिक्त कक्ष सहित कुल 4151 कक्ष उपयोग में लाये जायेंगे। प्रदेश के सभी जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गयी है, जो सभी मूलभूत सुविधाओं तथा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार हो रही परीक्षाओं का पर्यवेक्षण करेंगे। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को कायर्पालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गयी हैं।8300 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ नकलविहीन संपन्न कराए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे प्रदेश में परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 8302 सीसीटीवी एवं 4151 वॉयस रिकार्डर का प्रयोग किया जाएगा। परीक्षा कक्षों में लगभग 5942 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी। प्रदेश के अन्तर्गत 02 परीक्षा केन्द्र (जनपद गोण्डा में) संवेदनशील चिन्हित किये गये हैं। सवार्धिक 21 परीक्षा केन्द्र जौनपुर में बनाये गये हैं। जबकि सबसे कम परीक्षा केन्द्र श्रावस्ती में बनाये गये हैं। सवार्धिक 3797 परीक्षार्थी सीतापुर में पंजीकृत हुए हैं। सबसे कम 152 परीक्षार्थी जनपद महोबा में पंजीकृत हैं।सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गयी है। नकल विहीन परीक्षा संपादित करने के लिए समस्त जनपदों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जा चुके हैं। परीक्षों केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वॉयस रिकार्डर लगाने की व्यवस्था कर ली गयी है।राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कायार्लय) लखनऊ में केन्द्रीयकृत ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। इसमें लगभग 50 कम्प्यूटर स्थापित किये गये हैं। इस कन्ट्रोल रूप से प्रत्येक जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की निगरानी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की भी निगरानी रहेगी। राज्य सरकार परीक्षाओं को नकल विहीन और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *