मौसम ने बदली करवट गर्मी से दिया राहत
लखीमपुर खीरी:आज लगभग शाम 3:30 बजे मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला शहर में चारों तरफ तेज बारिश के साथ तूफानी हवा चलती देखी गई जो लखीमपुर पूरे जनपद में महसूस की गई. बारिश और ठंडी हवा के साथ जनपद वासियों को गर्मी से निजात मिली. अभी कुछ दिनों से मौसम में तेज गर्मी देखने को मिल रही थी जिससे कि इंसान के साथ जीव जंतु भी परेशान हो रहे थे कि आज मौसम ने अपनी करवट बदलते हुए लगभग 3:30 बजे से बारिश प्रारंभ की होते ही तेज हवाएं भी चलने लगी. लगभग आधे घंटे की इस बारिश में जनपद वासियों को गर्मी से राहत दी।
