थाना सम्पूर्णानगर के कोतवाल सुनीत कुमार जी का अचानक हुआ तबादला
लखीमपुर :थाना सम्पूर्णानगर के कोतवाल सुनीत कुमार जी का अचानक हुआ तबादला। मितौली के थाना प्रभारी बनाये गए।सुनीत बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। जिनकी विदाई हुई है। विदाई के दौरान थाना का स्टाफ़ व मौजूद अन्य लोग हुए भावुक।सुनीत कुमार अपने स्वाभाव के बदौलत लखीमपुर जनपद में एक मिशाल रहे है। जनता इनके कार्य सैली की हमेशा प्रशंसा करती रही है।
