माँ बाप का साया खो चुके, अनाथ बच्चों के घर पहुँचे बीडीओ पसगवां
औरंगाबाद खीरी। माँ बाप का साया खो चुके, अनाथ बच्चों के घर पहुँचे बीडीओ पसगवां प्रदीप चौधरी ने की बच्चों की मदद , बच्चों को दिया अस्वासन, होगी सरकारी मदद।बालकल्याण योजना के तहत चारों बच्चों को मिलेगा 2500 रुपये प्रतिमाह। कोई भी समस्या हो निसंकोच मिले बीडीओ पसगवां ने बच्चों से कहा । इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि विकास अवस्थी भी मौजूद रहे।करीब 20 हजार की अध्यापको के द्वारा हो चुकी है आर्थिक मदद।
