समूह सखी व बैंक सखी बैठक का हुआ आयोजन
लखीमपुर गोला : दिनाँक 18-9-2021 उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आदर्णीय खण्ड विकास अधिकारी की निर्देशन मे सहायक विकास अधिकारी (ISB) महोदय की अध्यक्षता मे समूह सखी व बैंक सखी की बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार कुम्भी (गोला) मैं किया गया।जिसमें समस्त प्रशिक्षण प्राप्त समूह सखी व बैंक सखी उपस्थित हुए, आनंद मोर्या(BMM) के द्वारा उपस्थित को बताया कि समूह के बुक्स ऑफ रिकॉर्ड पूर्ण करें,व साप्ताहिक मीटिंग में प्रतिभाग करे। शिवाली( BMM) ने बताया कि समूह खाता खोलने को प्रोत्साहित किया। ओम प्रकाश( BMM) ने बताया कि समूह की आय संवर्धन,व व्यवसाय को करने पर जोर दिया। सहायक विकास अधिकारी ISB के द्वारा समन्वयक करते हुए कार्य करने के बारे मे बताया। समूह द्वारा किये जा रहे स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर प्रोत्साहित किये। मीटिंग मे आनंद मोर्या (BMM) शिवाली गगवार(BMM)ओम प्रकाश(BMM)सर्वेश (BMM) समूह सखी व बैंक सखी उपस्थित रही।
