जिलाधिकारी खीरी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
लखीमपुर:श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लखीमपुर प्रेस क्लब द्वारा कुलदीप पाहवा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी खीरी को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में प्रेस क्लब के लिए भूमि या भवन बनवाने की मांग की गई जिससे पत्रकारों की एक्टिविटी बढे व बैठक करने के लिए एक समुचित स्थान मिले।इसके अलावा पत्रकारों के लिए आवासों के लिए एक बड़ी समस्या है प्रदेश में कुछ जनपदों में आवासों के लिए भूमि भवन आवंटित हुई है उसी तरह लखीमपुर में भी पत्रकारों को आवास विकास में भूमि या आवास का अधिग्रहण करके आवंटित किया जाए। श्री कुलदीप पाहवा ने बताया कि प्रशासन द्वारा समितियों का मनमाने ढंग से बनाना जिसमें सूचना कार्यालय का अहम रोल रहता है जिन पर दबाव बनाकर कुछ को शामिल किया जाता है श्री कुलदीप जी ने यह मांग की है कि की समितियों का जब गठन हो तो उनकी संस्था की राय ली जाए व उनकी संस्था के लोगों को उसमें शामिल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप पाहवा सुबोध शुक्ला बीके सिंह शबाब खान रितेश भसीन अफजल सिद्दीकी अंकुर श्रीवास्तव पवन तिवारी गंगेश उपाध्याय सहित अन्य लोग शामिल रहे।
