विकासखंड ईसानगर की ग्राम सभा डेबर का है जहां एक आवास के सिलसिले में ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र प्रताप वर्मा ने एक जांच पर आख्या लगाई
लखीमपुर: विकासखंड ईसानगर की ग्राम सभा डेबर का है जहां एक आवास के सिलसिले में ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र प्रताप वर्मा ने एक जांच पर आख्या लगाई थी उस आंख्या में लिखा था की लाभार्थी का नाम सूची में नहीं है जबकि लाभार्थी को पहली किस्त प्राप्त हो चुकी थी जानकारी लेने पर ग्राम विकास अधिकारी बता रहे हैं कि अगर किसी लाभार्थी को पहली किस्त प्राप्त हो जाती है तो उसका नाम सूची से नहीं कटता जबकि महोदय ने ही एक जांच की आख्या में यह दर्शाया है की लाभार्थी का नाम सूची में नहीं है अब क्या सच माना जाए महोदय की आख्या या महोदय के वचन।
