January 14, 2026

बीरमपुर मितौली थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास एक खेत में फिर दिखा शेर


लखीमपुर:बीरमपुर मितौली थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास एक खेत में  फिर दिखा शेर एक व्यक्ति अपने खेत में चर रहे जानवर भगाने के लिए गया हुआ था वह अपने खेत के पास पहुंचने ही वाला था तभी वहां एक जानवर पर हमला करने के लिए शेर ने जानवर का पीछा किया वही मौजूद बीरमपुर निवासी महेश कुमार ने देखा कि वह जानवर भागता हुआ रोड क्रॉस कर रहा था तभी उसके पीछे से दो बार शेर ने मारी दहाड़ तभी महेश कुमार ने अपने कदम वही रोक लिए कुछ दूर भागकर गांव वालों को अपने फोन से सूचित किया तभी वहां मौके पर पहुंचे वन विभाग अधिकारी एवं वन विभाग मित्र मोहम्मद हनीफ और राम कुमार राज मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा किया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां आए दिन शेर आता जाता रहता है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले तीन बकरियों को इसने अपना निवाला बनाया था उसके कुछ दिन पहले एक व्यक्ति डोकरपुर का रहने वाला था उस पर हमला कर घायल किया था उसके बावजूद अभी भी वन विभाग की टीम शेर को पकड़ने में असमर्थ है शेर के क्षेत्र में होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीण अपने खेतों में जाने के नाम से भी घबरा जाते हैं कि कहीं शेर उन पर भी हमला न कर दे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *