विकासखंड मितौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मितौली कस्बे में बड़े-बड़े दावों की हुंकार भरने वाले खंड विकास अधिकारी
लखीमपुर:विकासखंड मितौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मितौली कस्बे में बड़े-बड़े दावों की हुंकार भरने वाले खंड विकास अधिकारी चंदन देव पांडे को इंटरलॉकिंग में मानक विहीन निर्माण दिखाई नहीं पड़ता जहां पर गिट्टी और बालू का उपयोग होना चाहिए उसके स्थान पर पीली मिट्टी डाला कर इंटर लॉकिंग का कार्य बहुत ही साफ-सुथरी छवि से किया जा रहा है आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है कार्य वही ग्रामीणों में मानक विहीन कार्य किए जाने से रोष व्याप्त है।
