ग्रामीणों के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रहा सामुदायिक शौचालय
लखीमपुर:ग्रामीणों के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रहा सामुदायिक शौचालय। गांव से दूर जंगल के किनारे बना बिजुआ ब्लॉक के एक गांव का आधा अधूरा सामुदायिक शौचालय जहां आए दिन जंगली जानवरों का लगातार बना रहता है खतरा शौचालय में आज तक उपलब्ध नहीं हो पाई बिजली व समरसेबल
सामुदायिक शौचालय की रंगाई पुताई कर कुंडली मार बैठे जिम्मेदार राजस्व विभाग को तीन गांवों में कहीं नहीं मिली भूमि तो जंगल के किनारे खतरनाक स्थान पर बना दिया सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों को शौच लगने पर गांव से दूर जाएं जंगल के किनारे शौच करने साढ़े तीन लाख की लागत से बनने वाले शौचालय में एक साल बाद भी अधूरे पड़े कई कार्य।
