अज्ञात ब्यक्तिो ने मोहब्बत उर्फ़ इंतियाज को किट नैप कर ज्यान से मारने की कोसिस
लखीमपुर:थाना हैदराबाद ग्राम कोटवारा मे मोहब्बत उर्फ इंतियाज पुत्र सद्दीक निवासी नौगवा कोटवारा लखीमपुर घटना लग भग 8:30बजे करीब मोहब्बत उर्फ इंतियाज अपनी दुकान कोटवारा बाजार से अपने घर जाते समय अज्ञात ब्यक्ति ने मोहब्बत उर्फ इंतियाज को अपनी मोटर साईकिल से घर जाते रास्ते मे किट नैप करके कोटवारा प्राथमिक विद्यालय के पास से किट नैप करके बेहड़ा रोड पर ले जाकर ज्यान से मारने की कोसिस की तभी बेहड़ा के कुछ ब्यक्ति ने मोहब्बत उर्फ इंतियाज की चीख सुनी तभी उसकी ज्यान बचाने के लिए दौड़े मोहब्बत उर्फ इंतियाज को बेहोश हालत मे देख कर उनके पिता को सूचना दी सूचना पाते ही आनन फन मे सरकारी अस्पताल गोला ले जाकर इलाज सुरु हुए अभी मोहब्बत उर्फ इंतियाज को होस न होने से हमलावर ब्यक्तिओ का कोई नाम नहीं मिला।

