January 14, 2026

बहुजन नायक मा.श्री कांशीराम साहब जी के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर एक विचार गोष्ठी व श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया


आगरा:मिशन सुरक्षा परिषद के तत्वधान में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 समय सुबह 11:00 बजे स्थान ग्राम विसेरा सैया ब्लॉक ग्वालियर रोड आगरा पर दबे कुचले शोषित समाज के मसीहा बहुजन नायक मा.श्री कांशीराम साहब जी के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर एक विचार गोष्ठी व श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमोद कैन (प्रदेश उपाध्यक्ष उ.प्र.) जी ने बहुजन नायक मा. श्री कांशीराम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा की आज बहुजन समाज के लोगों को एक साथ सत्ता के लिए तैयार करना चाहिए मा.श्री कांशीराम साहब ने समाज को बड़ी मुश्किल से पूरे भारतवर्ष में साइकिल चलाकर तैयार किया था आज इस देश के सभी युवाओं को उनको आदर्श मानकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए बहुजन नायक मा.श्री कांशीराम साहब के बनाए हुए बहुजन समाज के लोगों ने इस प्रदेश के अंदर 4 बार सत्ता हासिल की है और उन्होंने कहां की सत्ता पाने के लिए जन आंदोलन की जरूरत होती है उस जन आंदोलन को वोटों में परिवर्तित करना फिर वोटों से सीटों में बदलना सीटों को सत्ता में परिवर्तन करना और अंतिम में केंद्र सरकार में परिवर्तित करना यही मा. काशीराम साहब का सपना था मैं ऐसे मसीहा को शत शत नमन करते हुए और आज के दिन को सत्ता परिवर्तन संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए आज के दिन मिशन सुरक्षा परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब के बताए मार्ग पर चलकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज के लोगों की सरकार बनाने का मदद करेगा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमोद कैन (प्रदेश उपाध्यक्ष उ.प्र.) अशोक चंदन प्रदेश सचिव जिला प्रभारी आगरा, रूप सिंह सोनी प्रदेश सचिव जिला प्रभारी आगरा ,गौरव मौर्य जिलाध्यक्ष आगरा ,नेत्रपाल सिंह मानव संयोजन आगरा ग्रामीण विधानसभा, चंद्र प्रकाश जिला उपाध्यक्ष, रज्जो देवी जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अमरेंद्र सिंह उर्फ राजा भैया जिला प्रवक्ता, सुनील कुमार, प्रेमचंद्र, मुकेश सिंह रमाई शंकर, राजकुमारी, बंदना देवी, मीना, संतोष, रवि, ज्ञान सिंह, संदीप, आनंद,हरगोविंद जी और सैकड़ों की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *