विद्यालय जा रही 14 वर्षीय छात्रा को मारी धान से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर
शाहजहांपुर:खुटार थाना क्षेत्र के चतुरपुर में पुल के पास हुआ सड़क हादसा विद्यालय जा रही 14 वर्षीय छात्रा को मारी धान से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर क्षेत्र के एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी मृतका टक्कर में 14 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत पीलीभीत थाना सेहरामऊ उत्तरी के एक गांव निवासी फार्मर की ट्रैक्टर ट्राली से हुआ हादसाबी मौके पर मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल थाना प्रभारी खुटार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद|
