पूर्व मंत्री डॉ.आर.ऐ.उस्मानी ने शहीद किसानों की अरदास में सम्मिलित होकर खिराज-ऐ-अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश की
लखीमपुर खीरी:समाजवादी पार्टी के प्रभारी पूर्व मंत्री ज़नाब हाज़ी डॉ आर ऐ उस्मानी फॉर्मर विधायक प्रत्याशी 144-मोहम्मदी विधानसभा जी ने आज तिकुनिया में शहीद किसानों की अरदास में सम्मिलित होकर खिराज-ऐ-अक़ीदत (श्रद्धांजलि) पेश (अर्पित) की ईश्वर पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करे। डॉ.उस्मानी जी ने किसानों के नेता श्री राकेश टिकैत से मुलाक़ात की व किसानों को न्याय दिलाने तक का पूरा साथ देने की बात की।डॉ उस्मानी जी ने शहीदों के परिवार से मिलकर उनके दुखों के इस गम्भीर समय को साझा किया व उनको हिम्मत दिलाई की उनको न्याय दिलाने के लिए वह हर कदम उनके साथ हैं।इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष श्री रामपाल सिंह यादव जी,पलिया प्रभारी श्री मती अनीता यादव जी,निघासन श्री हिमांशु पटेल जी,महामंत्री श्री अंसार महलूद जी,श्री नरेश यादव जी,श्री नियामत अली जी,श्री ओमकार सिंह जी,श्री अब्दुल मन्नान उस्मानी जी सहित सैकड़ों समाजवादी मौजूद रहे।
