नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के जिला पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गए
लखीमपर :नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के जिला पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गए।खीरी लोहिया भवन समाजवादी पार्टी कार्यालय में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को मा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी के द्वारा जनपद लखीमपुर खीरी के समाजवादी यूथ ब्रिगेड के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,सचिव आदि पदाधिकारियों को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामपाल सिंह यादव जी की अध्यक्षता में प्रमाण पत्र वितरण किये गए।समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री जनाब डॉ आर ए उस्मानी फॉर्मर विधायक प्रत्याशी 144-मोहम्मदी विधानसभा जी ने कहा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी डॉ उस्मानी जी ने कहा नव निर्वाचित सभी पदाधिकारी पार्टी के नीतियों को जन जन तक पहुँचाने में सहयोग करेंगे।इस मौके पर समाजवादी एमएलसी श्री शशांक यादव जी,पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष श्री अमित वर्मा जी,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष श्री माधुर्य सिंह जी,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अफ़जाल अफजाल अहमद जी सहित समस्त समाजवादी नेतागढ़ मौजूद रहे।
