सपा में विधानसभा उम्मीदवारों के नामों पर 20 नवंबर के बाद होगा फैसला
लखनऊ:सपा में विधानसभा उम्मीदवारों के नामों पर 20 नवंबर के बाद होगा फैसला पहले चरण में 30 विधायकों समेत लगभग 100 सीटों पर घोषित होंगे उम्मीदवार,गठबंधन का गणित सुलझाने के बाद उम्मीदवारों का होगा ऐलान,सर्वे व विभिन्न स्तरों से मिले फीडबैक व जातीय गणित के आधार पर दावेदारों की टॉप 10 सूची की जा रही तैयार।
