विद्यालय प्यारे लाल पटेल मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज भौनापुर खीरी में दीप उत्सव के शुभ अवसर पर सजाई रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम
लखीमपुर: विद्यालय प्यारे लाल पटेल मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज भौनापुर खीरी में दीप उत्सव के शुभ अवसर पर सजाई रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी ब्लाक अध्यक्ष पसगवाँ प्रवीण पटेल विद्यालय प्रबंधक कृष्ण मुरारी वर्मा संरक्षक त्रिलोकी नाथ मिश्रा की अगुवाई में फीता काटकर कार्यक्रम का आगाज किया गया इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने नन्हे नन्हे कोमल हाथों से सज्जा व रंगोली का निर्माण किया अपनी सुंदर हस्तकला का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मनमोहक रंगोली बनाया दीपक फूल और मोर आकृति वाली आकर्षक रंगोली बनाई और दीवारों को भी सजाया दीपावली का शुभ संदेश देते हुए दीपक रूपी रंगोली बनाई जिसमें कक्षा 10का प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान कक्षा 8और तृतीय स्थान कक्षा 12का रहा इस मौके पर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया बहीं आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर विद्यालय संचालक संदीप वर्मा, ललित कुमार,अमित कुमार, विपिन कुमार,हीरा लाल, रामकिशोर यादव व सभी अध्यापक मौजूद रहे
