बहुजन समाज पार्टी जिला लखीमपुर में बड़े भाई सांसद राज्यसभा/राष्ट्रीय कोर्डिनेटर इं०राम जी गौतम जी और पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारियो की मौजूदगी
लखीमपुर खीरी:बहुजन समाज पार्टी जिला लखीमपुर में बड़े भाई सांसद राज्यसभा/राष्ट्रीय कोर्डिनेटर इं०राम जी गौतम जी और पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारियो की मौजूदगी में वि०140 श्रीनगर से श्रीमती मीराबानो जी और वि०143 कस्ता से श्रीमती हेमवती जी ने नामांकन करने के उपरांत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
