खैर के सर्राफ को पकड़ कर ले गई हरियाणा पुलिस
अलीगढ़: खैर के सर्राफ को पकड़ कर ले गई हरियाणा पुलिस हरियाणा पुलिस ने कस्बा खैर में चोरी के आभूषण खरीदने वाले व्यापारी की दुकान पर छापामार कर सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा पुलिस के साथ आए चोरी के आरोपी ने सर्राफ को चोरी के आभूषण बेचने की बात कही थी। नवम्बर माह में फरीदाबाद में हुई चोरी के मामले में दर्ज मुकदमे के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने बल्लभगढ निवासी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने टीम सहित कस्बा के सोमना रोड स्थित सर्राफ की दुकान पर छापेमारी करते हुए सर्राफ को पकड़ लिया तथा खैर कोतवाली ले आए। हरियाणा पुलिस की अभिरक्षा में मौजूद चोरी के आरोपी ने पकड़े गए सर्राफ को कई बार चोरी का सामान बेचने की बात कही तो वहीं सर्राफ ने भी माल खरीदने की बात स्वीकार की है। खैर कोतवाली में औपचारिकता पूर्ण कर हरियाणा पुलिस सर्राफ को अपने साथ ले गई है। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक/विवेचक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्राफ से पूछताछ के बाद खरीदे गए चोरी के आभूषण बरामद किए जाएंगे। इस मामले में सर्राफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
