January 13, 2026

138 निंघासन विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी डॉ हाजी आर ए उस्मानी का तूफानी डोर टू डोर दौरा


लखीमपुर: 138 निंघासन विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी डॉ हाजी आर ए उस्मानी का तूफानी डोर टू डोर दौरा। उ0प्र0 के जनपद खीरी में विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा 138 निघासन में आज दर्जनों ग्राम पंचायतों में डा हाजी आर ए उस्मानी ने दौरा किया जिसमें बसपा प्रत्याशी डॉ हाजी आर ए उस्मानी ने पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु०मायाती के कार्यकाल के बारे में जनता को बताया कि बेहतर प्रशासन, दलितों, शोषित वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, के सम्मान में बहन कु०मायावती मैंदान में है। तथा निंघासन विधानसभा से अगर जनप्रतिनिधि बने तो सड़क से लेकर सदन तक जनता की बात होगी। तथा हमने अभी तक जनता बात उठाने का काम किया है चाहे वो मोहम्मदी हो या जनपद से लेकर क्यों न निघासन हो जनता की सेवा की है और हमेशा जनता के साथ रहेंगे।और ये भी कहा कि मैं 138विधान सभा निंघासन मेरी जन्मभूमि है यही का हूं और मैं यही रहकर जनता का काम करूंगा।तथा जब निंघासन में बाढ़ आपदा आई थी तब मैंने जनता तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया था। साथ ही ये कहा कि विधानसभा निघासन की जनता ने अगर हमको विधायक बनाया तो क्षेत्र में बेहतर शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़क चौड़ीकरण,नई सड़क निर्माण,नहरों व नालों की साफ-सफाई और जनता को जिस तरह के कार्य काम की आवश्यकता होगी उस तरह हम कार्य करेंगे। मैंने विधायक 2007 से 2012 तक श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बहुत कार्य करवाया था उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में जब दर्जा प्राप्त मंत्री पद पर रहते हुए लखीमपुर खीरी में विकास को नई दिशा दी मेरे कार्यकाल को जनता ने बहुत पसंद किया और मैं लगातार लखीमपुर खीरी जिले के सभी वर्गों के लोगों के जनसंपर्क में बना रहा इस बात को निघासन विधानसभा क्षेत्र की जनता और बहन कुमारी मायावती जी बहुत अच्छे से जानती हैं बहन कुमारी मायावती जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हम जैसे समाज सेवक पर भरोसा जताया है निघासन विधानसभा क्षेत्र की जनता से गुजारिश हुआ अनुरोध है के 23 फरवरी दिन बुधवार को चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाएं और बहन कुमारी मायावती जी के भरोसे को कायम रखें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *