भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास शशांक वर्मा
निघासन खीरी: भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी इंजीनियर पटेल शशांक वर्मा मुड़ाबुजुर्ग गुलरीपूरवा पचपेड़ी भगैय्या चाट पुरानी पचपेड़ी हरसिंहपुर सरपतहा त्रिकौलिया मन्नापुरवा मोहबतिया बेहद बिनौरा सोहरिया बंगाली कालोनी सिरसी घर घर जाकर सम्पर्क किया और कहा योगी सरकार में हर कार्ड धारक को गेंहू चावल रिफाइंड चना निशुल्क मिल रहा है हर महीनों किसानों को दो हजार कोरोना काल मे जनधन के खातों हर महीने महिलाओं को पांच सौ रुपये जिन लोगो के श्रमिक कार्ड बने थे भाजपा सरकार उनके खाते में एक एक हजार रुपये देने का काम किया भाजपा सरकार बनते ही किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ हुआ केंद्र की भाजपा सरकार मोदी जी लक्ष्य था 2022तक हर गरीब को छत मिलेगी ऐसे सभी पात्र लोगो शहरी आवास से ले करके गांव के पात्र लोगो को आवास दिया वही विधायक के बड़े भाई इन्द्ररेश्वर वर्मा ने क्षेत्र में भृमण कर भाजपा को वोट देने की अपील की इस मौके दीपक गुप्ता शौरभ शुक्ला बनवारीलाल यादव समेत भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण मौजूद रहे।
