दिल्ली:सपा सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव का बयान। भाजपा OBC को लुभाने की कोशिश कर रही। जाति जनगणना से समाज का विकास संभव हम सत्ता में आएंगे तो जातीय जनगणना कराएंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन में कोई नई बात नहीं। संबोधन के दौरान कटाक्ष और व्यंग्य किया गया-सुखराम।