अलीगढ़ में औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने को निजी एजेंसी से करार
यूपी:अलीगढ़ में औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने को निजी एजेंसी से करार। अलीगढ़ में यूपीसीडा ने मंडल के औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट को लेकर गाजियाबाद की कंपनी से पांच साल के लिए करार किया है। 33 लाख रुपये में हुए करार में गाजियाबाद की निजी कंपनी पांच साल तक स्ट्रीट लाइट लगाने व उसको मरम्मत करने का काम करेगी। जनवरी में यूपीसीडा ने इसका करार किया है। अलीगढ़ के तालानगरी, छेरत, हाथरस के सलेमपुर व एटा के औद्योगिक अस्थान की स्ट्रीट लाइटें अब खराब होते ही सही होंगी। अभी तक यूपीडा के पास जिम्मेदारी थी।यूपीसीडा ने औद्योगिक क्षेत्रों में उजाले को लेकर एके पावर ट्रांसमिशन सोल्यूशन कंपनी से पांच साल के लिए करार किया है। अलीगढ़, एटा, हाथरस में कंपनी नई स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ उनको पांच सालों तक मरम्मत करेगी। करीब 1500 एलईडी स्ट्रीट लाइटों को तीनों जिलों में लगाना है। इसके अलावा सोडियम लाइटों को बदलना है। एक जनवरी 2022 से काम इस पर शुरू हो चुका है। तालानगरी में करीब 650 स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं, जिसमें 50 फीसदी लग गई हैं। छेरत में 250 स्ट्रीट लाइटें हैं। इसी तरह से हाथरस के सलेमपुर व एटा के औद्योगिक अस्थान में लाइटें लगाई जाएंगी। अब स्ट्रीट लाइटों में उजाला फैलाने का जिम्मा गाजियाबाद की कंपनी पर है।
