राकेश टिकैत बोले- भाजपा की बी टीम है ओवैसी, अब सरकार से हिजाब की जगह बैंकों के हिसाब पर होगी बात
यूपी :राकेश टिकैत बोले- भाजपा की बी टीम है ओवैसी, अब सरकार से हिजाब की जगह बैंकों के हिसाब पर होगी बात। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताया है और सरकार से अब हिजाब की जगह बैंकों के हिसाब पर जवाब लिये जाने की बात कही है। उन्होंने लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की जमानत के खिलाफ फिर से अदालत में अपील करने का दावा किया है।कानपुर में बन्नू साहब गुरुद्वारे में दर्शन करने आए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अब हिजाब की जगह बैंकों के हिसाब की बात है। यह देश हिसाब से चलेगा और हजारों करोड़ के घोटाले का जवाब सरकार को देना होगा। ओवैसी के लिए उन्होंने कहा कि वे भाजपा की बी टीम है। भाजपा और ओवैसी दिन में एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं और रात में साथ हो जाते हैं। कहा, इस समय देश बंधनों में है और सभी लोग बंधन से मुक्ति चाहते हैं। इस चुनाव में मतदाता को बंद पड़े स्कूल, हॉस्पिटल, महंगाई, देश को लेबर कॉलोनी बनाने के षड्यंत्र जैसे मुद्दों पर वोट करना चाहिए। सरकार को उन गरीबों का ध्यान रखना चाहिए था, जिनके तीन चार बच्चे हैं और कोरोना में मोबाइल पर आनलाइन क्लास होने की वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई। सरकार को बजट में 1 वर्ष का इंटरनेट और एक मोबाइल फोन फ्री देना चाहिए था।
