January 13, 2026

विधानसभा चुनाव डिंपल यादव के जंग वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- हां मैं योगी हूं


यूपी:विधानसभा चुनाव डिंपल यादव के जंग वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- हां मैं योगी हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव पर पलटवार किया है। योगी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘हां मैं भगवाधारी हूं।’ इस ट्वीट के साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया है।इसमें उन्होंने डिंपल यादव के बयान का जिक्र करते हुए बगैर किसी का नाम लिए कहा ‘एक बात मुझे बहुत खटकी है। आपने सपा के कुछ लोगों के बयान सुने होंगे। वो बयान सृष्टि का भी अपमान है। सनातन धर्म और संत समाज का भी अपमान है। भगवा को उन्होंने जंग के साथ जोड़ा है, लेकिन हां, मैं कह सकता हूं कि मैं भगवाधारी हूं। हर उत्तर प्रदेशवासी कहेगा, हम भगवाधारी हैं। इसलिए बोलेंगे क्योंकि ये भगवा सृष्टि की ऊर्जा का रंग है। सूर्योदय जब होता है तब भगवान सूर्य का रंग भी भगवा ही होता है।’डिंपल ने भगवा को जंग लगे लोहे की तरह बताया था। कहा था। ये जो डबल इंजन की सरकार है। जब इंजन में जंग लग जाता है। जंग का रंग क्या होता है? मुझे लगता है जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं उसी रंग का होता है तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *