January 14, 2026

विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 60.63 प्रतिशत मतदान, वर्ष 2017 में 61.24 प्रतिशत पड़े थे वोट


यूपी:विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 60.63 प्रतिशत मतदान, वर्ष 2017 में 61.24 प्रतिशत पड़े थे वोट। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातों चरण के मतदान कल पूरे हो गए। अब दस मार्च तो नतीजों का इंतजार है। अंतिम चरण के मतदान के साथ ही यूपी में अब सात चरणों का औसत मतदान 60.63 प्रतिशत हो गया है। इसमें करीब एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पोस्टल बैलट व सर्विस वोटरों के मत जुड़ने से होने की उम्मीद है। इसके अलावा अंतिम चरण के मतदान प्रतिशत में भी थोड़ा इजाफा होगा। वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में 61.24 प्रतिशत वोट पड़े थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2017 के चुनाव के आस-पास ही इस बार भी मतदान प्रतिशत रहेगा।मतदान के लिहाज से शुरुआत के चार चरण बहुत अच्छे रहे। सभी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। आखिरी के तीन चरणों में कम मतदान हुआ। सबसे अधिक वोट दूसरे चरण में 64.66 प्रतिशत पड़े। इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर में मतदान हुआ था। सबसे कम मतदान छठे चरण में मात्र 56.43 प्रतिशत हुआ।बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए। 10 फरवरी को पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया हुआ। अब 10 मार्च को मतों की गिनती होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *