सीतापुर 8 मार्च 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया
यूपी:सीतापुर 8 मार्च 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित जनपद की समस्त 09 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु मतदान दिनांक 23 फरवरी 2022 को सम्पन्न हो चुका है। मतदान के उपरान्त पोल्ड ई0वी0एम0 मशीने, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वी०वी०पैट, सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (ए0पी0टी0सी0) सीतापुर एवं 11वीं वाहिनी बटालियन पी0ए0सी0 सीतापुर में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार बने स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित डबल लॉक में रखी गयी है, जिनकी मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को प्रातः 8.00 बजे से निम्न स्थानों पर सम्पन्न करायी जायेगी।
145-महोली ए0पी0टी0सी0 बैरक नं0-4
146-सीतापुर 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-5
147-हरगांव(अ0जा0) 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-7
148-लहरपुर 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-11
149-बिसवां 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-12
150-सेवता 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-10
151-महमूदाबाद 11वीं बटालियन पी0ए0सी0 बैरक नं0-12
152-सिधौली(अ0जा0) ए0पी0टी0सी0 बैरक नं0-3
153-मिश्रिख (अ0जा0) ए0पी0टी0सी0 बैरक नं0-1
मतगणना परिसर के अन्दर किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, लाठी डण्डा, ज्वलनशील पदार्थ, धूम्रपान, गुटका, बीड़ी, सिगरेट, लाईटर व माचिस आदि ले जाना पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। मतगणना परिसर के अन्दर कोई भी उम्मीदवार/मतगणना अभिकर्ता/मतगणना कार्मिक को मोबाइल फोन, वीडियो कैमरा, हैण्डहोल्ड कैमरा, आदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नही जायेगा, मात्र ऐसे अधिकारी/कार्मिक जिन्हे मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाइल फोन अनुमन्य है उन्हे उक्त के प्रयोग की अनुमति होगी।सम्बन्धित रिटर्निग आफिसर द्वारा अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत पहचान पत्र ही मान्य होगा। वैध पास धारक मीडिया कर्मियों का मोबाइल फोन मीडिया सेन्टर तक ही मान्य होगा। मीडिया कर्मी को काउन्टिंग हाल तक ले जाने के लिए सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी लगाये जायेंगे। जो छोटे-छोटे ग्रुप में मीडिया पर्सनल को काउंटिंग हाल की व्यवस्था/मतगणना व्यवस्था का समय-समय पर अवलोकन करायेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 145-महोली, 152-सिधौली(अ0जा0), 153-मिश्रित (अ0जा0) के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशी/एजेंट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए बहुगुणा चौराहे के पास स्थित पंकज ढाबा के पास, अण्डर पास से ए0पी0टी0सी0 उत्तरी द्वार तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त पैदल ए0पी0टी0सी0 परिसर में प्रवेश कर निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशी/एजेंट के वाहन ए0पी0टी0सी0 उत्तरी द्वार के सामने मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें।विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 148-लहरपुर, 149-बिसवॉ, 150-सेवता, 151-महमूदाबाद के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशी/एजेण्ट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0-1(सदर बाजार गेट) तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त 11वीं वाहिनी पी०ए०सी० परिसर में प्रवेश कर निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशी/एजेंट के वाहन गेट नं0 1 सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें।विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 146-सीतापुर, 147-हरगॉव(अ0जा0) के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशी/एजेण्ट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0 1 से होते हुए 14 नम्बर क्लब तक आयेगें तथा यहाँ से चेकिंग के उपरान्त पैदल निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशी एजेंण्ट के वाहन 14 नम्बर क्लब के सामाने उत्सव कुंज के बगल में खाली स्थान पर पार्क किये जायेगें।मतगणना में लगे समस्त मतदान कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0-1(सदर बाजार गेट) तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त 11 वीं पी0ए0सी0 के प्रवेश कर निर्धारित मतगणना स्थल तक जायेगें। मतगणना कार्मिकों के वाहन गेट नं0 1 सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें।समस्त मीडिया कर्मी 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0 1 से निर्धारित चेकिंग के उपरान्त परिसर में प्रवेश करेगें तथा पुलिस मार्डन स्कूल में बने मीडिया कक्ष में आयेगें। समस्त मीडिया कार्मियों के वाहन गेट नं0 1 सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। मतगणना परिसर में प्रत्येक व्यक्ति को बिना मास्क लगाये प्रवेश वर्जित है। मतगणना परिसर के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। कोविड-19 के लक्षण (जुखाम, बुखार) वाले व्यक्ति का मतगणना परिसर में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। मतगणना के बाद सभी प्रकार के जुलूस प्रतिबन्धित रहेंगे।
