नोटरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग। डीएम ने एसपी को कारवाई के लिए लिखा।
नोटरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग। डीएम ने एसपी को कारवाई के लिए लिखा।
लखीमपुर खीरी:एमएलसी सपा प्रत्याशी अनुराग वर्मा का नामांकन 22 मार्च को नोटरी का लाइसेंस रिन्यू न होने के कारण आरओ/ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अस्वीकृत कर दिया था। आज सपा प्रत्याशी अनुराग वर्मा ने डीएम को तहरीर देकर कूटरचित गलत कार्य करने के लिए और अर्ह न होते हुए भी 16 मार्च 22 को प्रारूप 26 शपथ पत्र प्रमाणित करने के लिए नोटरी संजय सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की। डीएम ने तहरीर आवश्यक कार्यवाई के लिए एसपी व एडीएम एफआर को भेज दिया है। उधर सूत्र बताते हैं कि नोटरी संजय सिंह के लाइसेंस का आज रिन्यूअल बैक डेट से हो गया है। डीएम का कहना है कि 22 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी का समय हो चुका है। अब कुछ नही हो सकता। सपा प्रत्याशी हाईकोर्ट जाने का विचार कर रहे है।
