January 13, 2026

कोरोना एलर्ट भारत में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटों में 67 लोगों की मौत, सक्रिय मामले 20 हजार के पार


कोरोना एलर्ट भारत में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटों में 67 लोगों की मौत, सक्रिय मामले 20 हजार के पार। कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1938 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 150 अधिक हैं। इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हुई और 2,531 लोग स्वस्थ भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 22 हजार 427 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,75,588) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 0.29 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।
कुल मामले: 4,30,14,687
सक्रिय मामले: 22,427
कुल रिकवरी: 4,24,75,588
कुल मौतें: 5,16,672
कुल वैक्सीनेशन: 1,82,23,30,356


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *