दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का बड़ा एलान तीन महीने के लिए और बढ़ाया गया मुफ्त राशन योजना
यूपी: दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी का बड़ा एलान तीन महीने के लिए और बढ़ाया गया मुफ्त राशन योजना का दायरा
मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश में मुफ्त अनाज योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसे तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस योजना से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा। इस योजना पर 3270 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के तहत गरीबों को दाल, तेल, नमक और चीनी भी दी जाएगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के साथ भाजपा का सबका हाथ थामे मिशन-2024 की ओर कदम
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर बड़ा संदेश दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम ने ‘सबका साथ और सबका विकास’ को सरकार व संगठन की नीति बनाकर 2014 से विजय रथ पर सवार भाजपा का भरोसा और मजबूत कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पिछड़ा वर्ग से 20 मंत्री बनाकर बड़े वोट बैंक को ‘रिटर्न गिफ्ट’ देने के साथ आठ दलित मंत्री बनाकर इस वर्ग के वोट को थामने की रणनीति की तैयार की है।भारतीय जनता पार्टी की रणनीति सभी को साथ लेकर चलने की है। भाजपा इसी का संदेश देकर सवर्ण और पिछड़ों की तरह दलितों का भी भरपूर वोट बटोरने में सफल रही। सत्ताधारी दल की रणनीति दिखती है कि वह इसी रणनीति से लोकसभा चुनाव के लिए भी विश्वास जीतना चाहता है। दूसरी पारी शुरू कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई टीम स्पष्ट संदेश दे रही है कि भाजपा सबका हाथ थामे मिशन-2024 की ओर कदम बढ़ा चुकी है।
