इस सत्र में 20 जनवरी तक पूरा करना होगा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक का पाठ्यक्रम, बदली-बदली सी होगी पढ़ाई
यूपी बोर्ड : इस सत्र में 20 जनवरी तक पूरा करना होगा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक का पाठ्यक्रम, बदली-बदली सी होगी पढ़ाई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को सत्र 2022-23 में 20 जनवरी तक सभी पाठ्यक्रम पूरे करने होंगे। इसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी पाठ्यक्रम शामिल हैं। अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में दूसरे व तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं एक से 15 फरवरी तक और कक्षा 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक कराई जाएगी। यूपी बोर्ड ने इस सत्र के शैक्षिक कैलेंडर में स्कूलों को इन तिथियों का अनुसरण करते हुए स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य उसी के अनुरूप सुचारू रूप से संचालित करने को कहा है। अप्रैल महीने में देर से ही सही पर माध्यमिक स्कूलों में सत्र शुरू हो चुका है। अब जल्द ही गर्मी की छुट्टियां भी पड़ जाएंगी। अगस्त महीने में जितना भी सिलेबस पूरा हुआ रहेगा उसके आधार पर अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों यानी एमसीक्यू के आधार पर मासिक टेस्ट होंगे। इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में भी वर्णनात्मक परीक्षा के आधार पर मासिक टेस्ट होंगे। वही दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट आयोजित किया जाएगा,इसीलिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 जनवरी 2023 तक सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूरे कराने को कहा है जिससे बोर्ड कक्षाओं के प्री बोर्ड और अन्य कक्षाओं वार्षिक परीक्षा का आयोजन और प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया जा सके।
