सफाई कर्मचारी सिर्फ दस्तावेजों पर कर रहे हैं काम ₹200 प्रतिदिन पर रखते हैं मजदूर
सफाई कर्मचारी सिर्फ दस्तावेजों पर कर रहे हैं काम ₹200 प्रतिदिन पर रखते हैं मजदूर
मैनपुरी। एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वच्छता को लेकर तमाम तरह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। जिसके बावजूद भी सफाई कर्मचारी सरकार की मंशा पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं ताजा मामला बरनाहल ब्लॉक के मोहब्बतपुर लभौआ ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां पर सफाई कर्मी उमेश चंद निवासी बेलाहार की नियुक्त की गई है जबकि उसके स्थान पर 1 वर्ष से मोहब्बतपुर निवासी संजू बाल्मीक से 200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सफाई करवाता है जहां सफाई कर्मचारी सरकार से लगभग ₹32000 प्रतिमाह वेतन ले रहा है जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं वहीं सफाई कर्मचारी सरकार की योजनाओं को चुनौती देते नजर आ रहे हैं सूत्रों की बात की जाए तो ग्राम पंचायत से लेकर जिले तक इस पैसे का बंदरबांट किया जाता है आखिर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन क्यों नहीं कार्यवाही कर रहा है जनपद मैनपुरी के सभी ग्राम पंचायतों की बात की जाए तो इस तरीके के मामले अक्सर हर पंचायत में देखने को मिलते हैं जहां पर्यटन एवं सांस्कृतिक राज्यमंत्री ठाकुर जयवीर सिंह भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त दिखाई दे रहे हैं जिसके बावजूद भी सफाई कर्मचारी खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं अब देखना यह होगा ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन कब कार्रवाई करता है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।
