January 14, 2026

सुप्रीम कोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार के एएसजी राजू बोले- आजम खां आदतन अपराधी अभी भी दे रहे धमकी


सुप्रीम कोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार के एएसजी राजू बोले- आजम खां आदतन अपराधी अभी भी दे रहे धमकी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही अपना फैसला सुरक्षित रखा है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से केस की पैरवी कर रहे एएसजी ने आजम खां को आदतन अपराधी बताया है। एडिशनल सालिसिटर जनरल एसवी राजू अधिकारी ने बताया कि आजम खां को अभी भी जेल से अधिकारियों को धमकी देते हैं कि मेरी सरकार आएगी तो एक-एक से बदला लूंगा।सुप्रीम कोर्ट में आजम खां की जमानत याचिका दाखिल करने के बाद पैरवी कर रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि आजम खां दो वर्ष से जेल में बंद हैं। ऐसे में वो कैसे किसी को धमकी दे सकते हैं। सरकार राजनीतिक दुश्मनी के लिए उनको जेल में रख रही है। उनकी दलील थी कि यूपी सरकार राजनीतिक दुश्मनी के लिए आजम को जेल में रख रही है। सिब्बल ने कहा कि उनके मुवक्किल का उस स्कूल से कोई लेना-देना नहीं है। वो उस स्कूल को नहीं चलाते। उसके चेयरमैन हैं। ध्यान रहे कि आजम खान के खिलाफ नया मामला फर्जी दस्तावेज से स्कूल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने का है। सिब्बल ने कहा कि वो उनके मुवक्किल को गिरफ्तार करने के लिए फिर से कुछ और मामला दर्ज कर सकते हैं लेकिन मामले दर्ज करना जारी नहीं रख सकते। कोर्ट ने दोनों ही पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते आजम खान को जमानत मिलते ही नया मामला दर्ज करने को लेकर सवाल उठाए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *