January 14, 2026

समस्त तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर


समस्त तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गभाना, अतरौली, खैर, इगलास एवं कोल में तहसील परिसर अथवा तहसील क्षेत्र के किसी ग्रामीण क्षेत्र में अपरान्ह 3ः30 बजे से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।प्राधिकरण सचिव ने बताया कि गभाना में 24 मई, अतरौली में 25 मई, खैर में 26 मई, इगलास में 27 मई एवं कोल में 30 मई को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए तहसील पदाधिकारियों, तहसील बार पदाधिकारियों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर जारी शासकीय योजनाओं, तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हों।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *