January 14, 2026

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी एससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। पीसीएस मेंस में अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की मुख् मु य परीक्षा (पीसीएस मेंस) का परिणाम आज जारी कर दिया है। इसमें 1285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने इस बार मुख्य परीक्षा का परिणाम चार महीने से कम समय यानि 106 दिन में ही जारी कर दिया है। इस परिणाम को इंतजार अभ्यर्थियों र्थि को बेसब्री से था। पूर्व में ऐसे परिणाम वर्ष भर बाद या इससे अधिक समय में जारी होते थे।पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा इसी वर्ष 23 से 27 मार्च तक कराई गई थी। वह परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में कराई गई थी। उसमें प्री परीक्षा से सफल हुए 5957 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा होने के बाद ही कापियां जांचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। आयोग ने इस बार पीसीएस की परीक्षा का परिणाम जारी करने में तेजी दिखाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *