January 14, 2026

सड़क पर उतरा प्रशासन, कावड़ यात्रा के दौरान अतिक्रमण हटाने के निर्देश -रूट डायवर्ट लागू


सड़क पर उतरा प्रशासन, कावड़ यात्रा के दौरान अतिक्रमण हटाने के निर्देश -रूट डायवर्ट लागू। ट्रेनी सीओ अंकित मिश्रा व कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कावड़ यात्रा की मेन सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए दिये निर्देश। नवनीत कुमार राम जी। सावन के महीने में कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो और कांवड़ यात्रा निकालते समय कोई बाधा न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं। इसी गंभीरता को देखते हुए कस्बा पिहानी में ट्रेनी सीओ अंकित मिश्रा व‌ कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर आए और भ्रमण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।साथ ही चेतावनी दे दी है कि मांस बेची और अतिक्रमण किया तो सीधे जेल भेजा जाएगा। न गंदगी रहे इस बात को लेकर नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया गया है।
मांस की बंद रहेंगी दुकानें- सीओ अंकित मिश्रा
सावन का महीना शुरू हो गया है और कांवड़िया कांवड यात्रा लेकर आएंगे। इसको लेकर अफसरों ने निर्देश दिए हैं कि उन मार्गों पर जो भी मांस की दुकानें हैं वह बंद रहेंगी।पिहानी -जहानीखेड़ा की 3 से 4 किलोमीटर की जर्जर गड्ढा युक्त सड़क कावड़ियों के लिए बनेगी मुसीबत। पिहानी जहानीखेड़ा मार्ग 3 से 4 किलोमीटर सड़क बहुत ही जर्जर हुआ गड्ढा युक्त है। सावन में कावड़ यात्रा के दौरान नंगे पांव चलने वाले कांवरियों को बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन इस जर्जर सड़क के जिम्मेदार नहीं करते नजर आ रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *