उत्तर प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में 24 घंटे में बारिश का अलर्ट, वेस्ट यूपी में अधिक होगी बरसात
उत्तर प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में 24 घंटे में बारिश का अलर्ट, वेस्ट यूपी में अधिक होगी बरसात। आषाद में उत्तर प्रदेश को तरसाने वाले मानसून के बादल सावन में जमकर बरसने को तैयार हैं। उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि 40-42 जिलों में बरसात होगी।उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि प्रदेश के 40-42 जिलों में जमकर पानी बरसेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले सराबोर होंगे तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी हल्की या फिर कहीं तेज बारिश होगी। धान की फसल की तैयारी में लगे किसानों के चेहरे पर भी इस बरसात से खुशी की लहर आ जाएगी। बारिश के हर झोंके पर वह भी झूमते नजर आएंगे।प्रदेश में अगले 24 घंटे में हमीरपुर तथा उसके आसपास तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जगह पर भारी बारिश में बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल 52 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी तो सर्वाधिक 62 एमएम बरसात जालौन में हुई थी।
