January 14, 2026

निर्वाचक नामावलियों में शामिल मतदाताओं के नाम जुड़ेंगे आधार कार्ड से


निर्वाचक नामावलियों में शामिल मतदाताओं के नाम जुड़ेंगे आधार कार्ड से। निर्वाचक नामावली में शामिल मतदाताओं के आधार नम्बर स्वैच्छिक रूप से एकत्र किए जाने के का सबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने के लिये राजनैतिक दलों, मीडिया, सिविल सोसाइटी संगठनों एवं एनजीओ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक है की मतदाता सूची पवित्र एवं त्रुटिविहीन हो। मतदाता सूची में व्याप्त अशुद्धियों को दूर करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए समय-समय पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान एवं विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जाता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्वाचन पंजीकरण एवं संग्रह के लिए संशोधित प्रपत्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फार्म-6 में विभिन्न प्रकार के कॉलम को कम करके उसका सरलीकरण किया गया है और फार्म 6,7,8 नए रूप में आया है। नया फॉर्म-6 बी के माध्यम से आधार नंबर को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन जोड़ा जाएगा,मतदाता सूची में शामिल मतदाता गरुड़ ऐप या फिर साइबर कैफे के माध्यम से आधार नंबर को जोड़ सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *