January 14, 2026

एसबीआई बैंक ने सहारा में लगाई रात्रि चौपाल


एसबीआई बैंक ने सहारा में लगाई रात्रि चौपाल। इगलास में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरा गांव मेरा बैंक कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा क्षेत्र के गांव सहारा कला में किया गया। कार्यक्रम में बैंक के उच्चाधिकारियों ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सुबिधा, गोल्ड व अन्य लोन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।मुख्य अतिथि महाप्रबंधक राकेश कुमार पटेल ने कहा कि देश का विकास करना है तो गांव का विकास करना होगा। ग्रामीण बैंक के साथ संवाद स्थापित कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ताओं को ऋण लेने व उसे जमा करने के संबंध में जागरुक होने की आवश्कता है। समय से लोन जमा करने पर उपभोक्ताओं को होने वाले लाभ बताए। उप महाप्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने एसबीआइ का मर्म बताया। बैंक द्वारा ग्राम पंचायत को एक बेड व एक वाटर कूलर भेंट किया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। स्थानीय शाखा के प्रबंधक जितेंद्र ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए सीनियर सिटीजन के लिए शाखा में अलग काउंटर बनाए जाने की बात कही। प्रधान बंशीलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश प्रसाद, पूर्व प्रधान भूरी सिंह, नागेंद्र कटारा, मुद्रा शर्मा ने भी विचार रखे। अध्यक्षता चंदन सिंह व संचालन अरविंद संवेदित ने किया। इस मौके पर केके शर्मा, जगवीर सिंह, मनोज कुमार आदि थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *