January 14, 2026

मुख्यमंत्री योगी सभी किसानों मजदूर की कर्जा माफी और फ्री बिजली देने का दें आदेश:चौधरी बिजेंद्र सिंह


मुख्यमंत्री योगी सभी किसानों मजदूर की कर्जा माफी और फ्री बिजली देने का दें आदेश:चौधरी बिजेंद्र सिंह
पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सभी किसानों मजदूर की कर्जा माफी और फ्री बिजली देने का आदेश जारी करे। अन्यथा लॉलीपॉप देने की कोशिश न करें।श्री सिंह ने कहा कि किसानों की फसल पर कीटनाशक दवाओं में बीस प्रतिशत की छूट और भंडारण के लिए छोटे छोटे टीनबॉक्स पर छूट से किसानों कोई भला नहीं हो सकता, क्यों कि ट्यूबेलों पर बिजली की मूल्यवर्द्धि और मीटर लगने का दबाब, खाद, बीज,डीजल की मूल्यवर्द्धि से लागत मूल्य पर ये चंद छूट की आर्थिक सहायता से किसान मजदूर का भला नहीं होगा, यदि वास्तव में माननीय मुख्यमंत्री जी किसान और मजदूर का उत्थान कहते हैं तो प्रत्येक किसान का तीन लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक का कर्जा माफ और किसानों और मजदूरों को ट्यूबेलों और लाइटों की बिजली फ्री देने का ऐलान ही नहीं आदेश जारी करें। अन्यथा लोकसभा चुनाव से पूर्व फ्री राशन देने जैसी योजना की तरह ये छोटे छोटे लालच देकर जनता को ब्लफ और धोखा देने की कोशिश न करें। क्यों कि एकमुश्त आर्थिक सहायता से कर्ज से डूबा हुआ किसान और मजदूर उभर सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *