January 14, 2026

बसपा मुखिया मायावती का बड़ा हमला, बोलीं- जनाधार खोती जा रही सपा की भाजपा से मिलीभगत


बसपा मुखिया मायावती का बड़ा हमला, बोलीं- जनाधार खोती जा रही सपा की भाजपा से मिलीभगत
बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में पहली बार निकाय चुनाव लड़ने की जोरदार तैयारी में है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के साथ ही अब भारतीय जनता पार्टी भी उसके निशाने पर हैं।इंटरनेट मीडिया पर बेहद सक्रिय हो चुकीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज तीन ट्वीट में समाजवादी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी पर भी बड़ा हमला बोला है।उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो उत्तर प्रदेश में अपना जनाधार ही खोती जा रही है। मायावती ने कहा कि इस हालत के लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में अब परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो। लोगों में इससे काफी निराशा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *