मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोला गोकरननाथ में स्वर्गीय अरविंद गिरी विधायक को श्रद्धांजलि देने हेतु उनके निजी निवास फार्म हाउस पर आगमन हुआ
खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोला गोकरननाथ में स्वर्गीय अरविंद गिरी विधायक को श्रद्धांजलि देने हेतु उनके निजी निवास फार्म हाउस पर आगमन हुआ तथा उन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्राप्त करने हेतु ईश्वर से आशीर्वाद याचन किया तथा उनके समस्त परिवार का हालचाल पूछा उनके बड़े भाई से उनके बारे में तथा परिवार का समाचार लिया और गोला के पौराणिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा सभी के सुख शांति की कामना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला फार्म हाउस से सीधे राजेंद्र गिरी स्टेडियम पहुंचकर राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गया।
