दिव्यांगजनों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज बसों में स्मार्ट कार्ड से मुफ्त कर सकेंगे यात्रा
दिव्यांगजनों के लिए अच्छी खबर, रोडवेज बसों में स्मार्ट कार्ड से मुफ्त कर सकेंगे यात्रा
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम दिव्यांगजनों की मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड बनवाने जा रहा है। यह स्मार्ट कार्ड रेडियो फ्रिक्वेंसी पहचान पर आधारित होंगे। बस कंडक्टर इलेक्ट्रानिक टिकट इश्यूइंग मशीन (ईटीआइएम) में जैसे ही इस कार्ड को स्वैप करेंगे जीरो मूल्य का टिकट निकल आएगा। इससे न सिर्फ दिव्यांगजनों की मुफ्त यात्रा का पूरा रिकार्ड निगम के पास रहेगा, बल्कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से मुफ्त यात्रा की प्रतिपूर्ति में भी आसानी होगी।प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है। यह सुविधा 40 प्रतिशत या इससे अधिक की दिव्यांगता वालों को मिलती है। यदि कोई दिव्यांग 80 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता से ग्रसित है तो उसके एक सहयोगी को सहयात्री के रूप में मुफ्त बस सेवा का लाभ मिलता है। अभी दिव्यांगजनों को यात्रा करते समय दिव्यांगता प्रमाण पत्र कंडक्टर को दिखाना पड़ता है। कंडक्टर इनकी यात्रा का विवरण मैनुअल दर्ज करते हैं। कई बार मैनुअल दर्ज करने में भी कंडक्टर से चूक हो जाती है। इसके अलावा प्रमाण पत्र को लेकर कंडक्टर व दिव्यांगों के बीच झिकझिक भी होती है।
