राजू श्रीवास्तव को 37वें दिन भी नहीं आया होश, परिवार के साथ फैन्स और डॉक्टरों की भी बढ़ी चिंता
राजू श्रीवास्तव को 37वें दिन भी नहीं आया होश, परिवार के साथ फैन्स और डॉक्टरों की भी बढ़ी चिंता
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को एक महीने बाद भी होश नहीं आया है। हार्ट अटैक आने के बाद से वह 10 अगस्त से ही एम्स में भर्ती हैं।मिली जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव एम्स में इलाज चल रहा है और वे अब भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर ही हैं। उनका इलाज नीतीश नाइक के नेतृत्व में चल रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर 24 घंटे नजर रख रही है। 10 अगस्त से लगातार बेहोश राजू श्रीवास्तव का एक महीने के बाद भी होश में नहीं आना चिंता बढ़ा रहा है। यह डॉक्टरों के साथ परिवार के लोगों के लिए चिंता बढ़ा रहा है। राजू श्रीवास्तव परिजनों के मुताबिक, हार्ट अटैक के बाद 10 अगस्त से एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। इतने दिनों तक होश नहीं आने से परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
