शिक्षा तथा स्वास्थ्य किसी भी समाज की दो बुनियादी आवश्यकता मुख्यमंत्री ।योगी आदित्यनाथ
शिक्षा तथा स्वास्थ्य किसी भी समाज की दो बुनियादी आवश्यकता मुख्यमंत्री ।योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सात सौ आगंनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। राजधानी के लोक भवन में उन्होंने इसके साथ ही ‘सक्ष्म एवं सशक्त आंगनबाड़ी’ पुस्तिका का विमोचन, ‘सहयोग’ एवं ‘बाल पिटारा’ एप का शुभारम्भ एवं बच्चों के लिए ‘दुलार कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्या भी मौजूद थीं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा कि देश तथा प्रदेश में पोषण मिशन में अगर ईमानदारी के साथ कोई कार्य कर सकता है तो प्रदेश की बहनें कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इसी कारण 60 हजार से अधिक महिला स्वयंसेवी समूहों ने सूबे में इस जिम्मेदारी को अपने ऊपर लिया है।इतना ही नहीं प्रदेश में पोषण मिशन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का कार्य महिलाएं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब यह काम और तेजी से आगे बढ़ेगा। आज ही सात सौ आंगनबाड़ी केंद्रों के शिलान्यास/लोकार्पण के साथ ही सक्षम एवं सशक्त आंगनबाड़ी पुस्तिकाओं के विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
