January 14, 2026

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चार पालियों में 1899 परीक्षा केन्द्र पर 15 तथा 16 को होगी पीईटी 2022


उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चार पालियों में 1899 परीक्षा केन्द्र पर 15 तथा 16 को होगी पीईटी 2022
उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 तथा 16 अक्टूबर तक आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार में समूह ग की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पात्रता परीक्षा का आयोजन कराना है। इस बार परीक्षा 15 तथा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।सरकार ने पीईटी 2022 की तारीख 15 तथा 16 अकटूबर फाइनल करने के साथ ही सेंटर्स भी तय कर दिए हैं। सूबे के सभी 75 जिलों के 1899 परीक्षा केन्द्र पर चार पालियों में परीक्षा होगी। इसमें 37 लाख 58,209 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि परीक्षा केन्द्र में ओएमआर शीट में प्रश्न पत्र संख्या भरते समय विशेष ध्यान रखें, क्योंकि परिणाम केवल क्यूपी नंबर के आधार पर परीक्षाफल तैयार होगा। इस बार प्रश्न पत्र सख्या किसी भी पेपर पर मुद्रित नहीं की जाएगी। सेवा चयन आयोग का प्रयास इस बार की परीक्षा को नकलविहीन बनाने का है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *