सरकारी क्रय केन्द्रों पर 15 अक्टूबर से होगी मक्का एवं बाजरा की खरीद
सरकारी क्रय केन्द्रों पर 15 अक्टूबर से होगी मक्का एवं बाजरा की खरीद
जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने सभी किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि शासन की मत्वपूर्ण योजना मक्का एवं बाजरा खरीद वर्ष 2022-23 15 अक्टूबर से आरम्भ हो रही है। शासन द्वारा मक्का का समर्थन मूल्य 1962 रूपये प्रति कुन्तल एवं बाजरा का समर्थन मूल्य रूपये 2350 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। सरकारी क्रय केन्द्रों पर मक्का एवं बाजरा की बिक्री के पूर्व किसान भाईयों को विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण से पूर्व कृषक बन्धु अपने मोबाइल को आधार से लिंक कराकर अपडेट करा लें क्योंकि आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ही किसानों को ओटीपी का प्रेषण होगा, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होगी। कृषक बन्धु उक्त पंजीयन स्वयं अथवा किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे के माध्यम से कर सकते है। पंजीकरण कराने के लिये खसरा-खतौनी, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या अनिवार्य रूप से साथ में ले जाये।किसान भाईयों से कहा कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर अपना मक्का एवं बाजरा बेचने के लिये विभागीय पोर्टल पर पंजीयन कराने का कष्ट करें। किसान भाई मक्का एवं बाजरा खरीद योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपना बैंक खाता सी0बी0एस0युक्त बैंक में खुलवाएं एवं बैंक खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड भरने में विशेष सावधानी बरतें। मक्का एवं बाजरा बिक्री के समय पंजीयन प्रपत्र, कम्प्यूटराज्ड खतौनी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति एवं आधार कार्ड अवश्य लायें। राजकीय क्रय केन्द्रों पर अपना मक्का एवं बाजरा बिक्री करते हुए समर्थन मूल्य प्राप्त कर योजना का लाभ उठायें।
